🌹आज दिनांक 27 मार्च 2019 (बुधवार)का राशिफल

🌹आज दिनांक 27 मार्च 2019 (बुधवार)का राशिफल
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और बुधवार का दिन है। आज के दिन सुबह 08:19 तक सारे काम बनाने वाला रवि योग भी रहेगा।

पण्डित दयानन्द शास्त्री बता रहे हैं कैसा रहेगा आज आपकी राशि का राशिफल---

🐑मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ ॐ

अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। गर्ग वाणी के अनुसार जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

🐂वृषभ- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ॐ

आज आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। गर्ग वाणी के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे।

💑मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह ॐ

आज जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। गर्ग वाणी के अनुसार आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी।

🦀कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो ॐ

आज भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। गर्ग वाणी के अनुसार आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से।

🦁सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ॐ

आज हर चीज़ का अपना अलग आनंद है, यहाँ तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी। गर्ग वाणी के अनुसार पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे।

👸कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो ॐ

आज जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। गर्ग वाणी के अनुसार आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी।

⚖तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते ॐ

आज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। गर्ग वाणी के अनुसार आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा।

🦂वृश्चिक- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ॐ

आज आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। गर्ग वाणी के अनुसार आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

* 🏹धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ॐ*

आज ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। गर्ग वाणी के अनुसार लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे।

🐏मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी ॐ

आज के दिन परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें। गर्ग वाणी के अनुसार आज रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा।

⚱कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा ॐ

आज आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। गर्ग वाणी के अनुसार आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

🐠मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची ॐ

आज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। गर्ग वाणी के अनुसार आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post