दिनांक 30 मार्च 2019 (शनिवार)का पंचांग

विरोध कृत नाम श्री संवत् २०७५ ,
शाकः १९४० , सौम्यायनम् याम्य गोलयोः ,
शिशिर ऋतु, चैत्र मास , कृष्ण पक्ष ,
दशमी तिथि रात्री ४:१७ तक तत्पश्चात् एकादशी तिथि, शनिवार ,
उ.षा. नक्षत्र दिवा ४:५५ तक तत्पश्चात् श्रवण नक्षत्र ,
शिव योग रात्री ७:३१ तक तत्पश्चात सिद्धि योग तत्कालिके वणिज करण ।
उज्जैन में आज का सूर्योदय 06:25 एवम सूर्यास्त 18:38 बजे तदनुसार 30 मार्च 2019।

आज सूर्य मीन राशि और उ.भा. नक्षत्र में रहेंगे तथा चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। इन दोनों को उ.षा. नक्षत्र का साथ मिलेगा ।

आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, शनिवार का दिन और शिव योग है। साथ ही आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र भी है। आपको बता दें कि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र आज दोपहर 03 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।
इसके स्वामी सूर्यदेव हैं और इसके देवताओं में विश्वेदेव, यानी - इन्द्र, अग्नि, सोम, त्वष्ट्रा, रुद्र, पूखन्, विष्णु, अश्विनी, मित्रावरूण और अंगीरस शामिल हैं।
अतः आज का दिन सूर्यदेव और विश्वेदेव की पूजा के लिये बड़ा ही अच्छा है।
इसके अलावा आज सभी काम बनाने वाला योग सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर बाद 03:38 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post