आज के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और सितारे किस राशि की चमकाएंगे किस्मत और किसे लाभ पाने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार।।
जानिए पण्डित दयानन्द शास्त्री जी से कैसा रहेगा आज आपकी राशि का राशिफल...
मेष:
आज सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अन्दर नई शक्ति और ऊर्जा का संचार होगा, दिन के महत्व को समझें और लाभ उठाने से न चूकें। घरेलु माहौल आपके अनुकूल रहेगा। आज का दिन आपके लिए काफी लाभदायी साबित होगा। आज के दिन वित्तीय संबंधी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही किसी मित्र के मिलने से दिन सुखद होगा।
वृषभ-: आज आपकी जिंदगी की लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होने की सम्भावना हें। इस समय का लंबे समय तक खिंचने का कारण इस समस्या से जुड़े लोगों के विचार ना मिलना हो सकता है। खैर जो कुछ भी हो आप जश्न मना सकते हैं क्योंकि अब आपकी जिंदगी सही दिशा की ओर मोड़ लेगी। आप सुख-शांति के मजे लें।
मिथुन:
आज भाग्य का साथ मिलेगा तो सभी कार्य बनते जाऐंगे, कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज आपका दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुश मिजाज माहौल में बीतेगा। इससे आप पूरा दिन नई ऊर्जा व स्फूर्ति से लबरेज महसूस करेंगे। स्वास्थय भी ठीक रहेगा।
कर्क:
आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, बिना सोच-विचार के आज कोई कार्य न करें। पारिवारिक व नौकरी हर जगह अच्छा समय बीतेगा।
सिंह:
आज आपको आपके जीवनसाथी, प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा। उनकी राय पर ध्यान दें, भावनात्मक संबंध स्थापित होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अनूकूल है। आज के दिन जो भी प्रयास करेंगे, उसमें सफलता की प्रबल संभावना है।
कन्या-: फिलहाल उच्चाधिकारियों से कोई भी प्रकार का विवाद/ झगड़ा करने से बचें। खास तौर से तब जब कि आपको उनसे किसी खास काम की स्वीकृति चाहिए। क्योंकि सत्तावान लोगों से काम निकलवाना बहुत ही मुश्किल होता है। आपको इस समय बहुत ही सावधान रहना होगा।
तुला:
आज आपको आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि मिलेगी। संतान से सुख, यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधों में लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है। भविष्य की कोई योजना बना रहे हैं तो सोच-समझकर बनाएं।
वृश्चिक:
आज आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक रहेगी, क्रोध एवं आवेश से बचें, वाणी पर संयम रखें वाद-विवाद से बचें तभी दिन शुभ होगा। जीविका क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। लाभ के नए अवसर मिलेंगे। आलस्य न करें अन्यथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हानि होने की संभावना है।
धनु-: आज आप गलतफहमियों के कारण परेशान हो सकते हैं, सावधान रहें । अपनी कथनी पर ध्यान दें, जिससे आप अपने दोस्तों को कुछ गलत ना कह बैठें। कोई ऐसी बात ना बोलें जिससे उन्हें ठेस पहुंचे. आप शांत रह कर अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत बना पाएंगे।
मकर:
अचानक धन लाभ के योग, आज कोई नया कार्य शुरू करना लाभदायक रहेगा, मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे। नए कार्यों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी।
कुंभ:
आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा, कार्य सिद्धि का दिन, आज मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, मानसिक भार आज हल्का रहेगा।
मीन-: ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण आज आप घर पर किसी बहस में पड़ सकते हैं. इसलिए आपको अपनी कथनी और गुस्से को काबू में रखना होगा. अगर आज आप शांत रहेंगे तो भविष्य में काफी घरेलू समस्याओं से बच सकेंगे. आज की परेशानियों को लेकर आप गुस्से को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी ना होने दें. बुरा वक्त भी जल्दी ही बीत जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org
जानिए पण्डित दयानन्द शास्त्री जी से कैसा रहेगा आज आपकी राशि का राशिफल...
मेष:
आज सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अन्दर नई शक्ति और ऊर्जा का संचार होगा, दिन के महत्व को समझें और लाभ उठाने से न चूकें। घरेलु माहौल आपके अनुकूल रहेगा। आज का दिन आपके लिए काफी लाभदायी साबित होगा। आज के दिन वित्तीय संबंधी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही किसी मित्र के मिलने से दिन सुखद होगा।
वृषभ-: आज आपकी जिंदगी की लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होने की सम्भावना हें। इस समय का लंबे समय तक खिंचने का कारण इस समस्या से जुड़े लोगों के विचार ना मिलना हो सकता है। खैर जो कुछ भी हो आप जश्न मना सकते हैं क्योंकि अब आपकी जिंदगी सही दिशा की ओर मोड़ लेगी। आप सुख-शांति के मजे लें।
मिथुन:
आज भाग्य का साथ मिलेगा तो सभी कार्य बनते जाऐंगे, कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज आपका दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुश मिजाज माहौल में बीतेगा। इससे आप पूरा दिन नई ऊर्जा व स्फूर्ति से लबरेज महसूस करेंगे। स्वास्थय भी ठीक रहेगा।
कर्क:
आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, बिना सोच-विचार के आज कोई कार्य न करें। पारिवारिक व नौकरी हर जगह अच्छा समय बीतेगा।
सिंह:
आज आपको आपके जीवनसाथी, प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा। उनकी राय पर ध्यान दें, भावनात्मक संबंध स्थापित होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अनूकूल है। आज के दिन जो भी प्रयास करेंगे, उसमें सफलता की प्रबल संभावना है।
कन्या-: फिलहाल उच्चाधिकारियों से कोई भी प्रकार का विवाद/ झगड़ा करने से बचें। खास तौर से तब जब कि आपको उनसे किसी खास काम की स्वीकृति चाहिए। क्योंकि सत्तावान लोगों से काम निकलवाना बहुत ही मुश्किल होता है। आपको इस समय बहुत ही सावधान रहना होगा।
तुला:
आज आपको आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि मिलेगी। संतान से सुख, यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधों में लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है। भविष्य की कोई योजना बना रहे हैं तो सोच-समझकर बनाएं।
वृश्चिक:
आज आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक रहेगी, क्रोध एवं आवेश से बचें, वाणी पर संयम रखें वाद-विवाद से बचें तभी दिन शुभ होगा। जीविका क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। लाभ के नए अवसर मिलेंगे। आलस्य न करें अन्यथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हानि होने की संभावना है।
धनु-: आज आप गलतफहमियों के कारण परेशान हो सकते हैं, सावधान रहें । अपनी कथनी पर ध्यान दें, जिससे आप अपने दोस्तों को कुछ गलत ना कह बैठें। कोई ऐसी बात ना बोलें जिससे उन्हें ठेस पहुंचे. आप शांत रह कर अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत बना पाएंगे।
मकर:
अचानक धन लाभ के योग, आज कोई नया कार्य शुरू करना लाभदायक रहेगा, मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे। नए कार्यों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी।
कुंभ:
आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा, कार्य सिद्धि का दिन, आज मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, मानसिक भार आज हल्का रहेगा।
मीन-: ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण आज आप घर पर किसी बहस में पड़ सकते हैं. इसलिए आपको अपनी कथनी और गुस्से को काबू में रखना होगा. अगर आज आप शांत रहेंगे तो भविष्य में काफी घरेलू समस्याओं से बच सकेंगे. आज की परेशानियों को लेकर आप गुस्से को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी ना होने दें. बुरा वक्त भी जल्दी ही बीत जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org