मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
प्रयासरत क्षेत्रों में कुछ नयी उमंग की अनुभूति करेंगे. नई-नई सफलतायें आपको अपनी ओर आकषिर्त करेंगी. परिश्रम से न डरें. रचनात्मक अथवा कलात्मक क्षेत्रों में रूचि बढ़ेगी. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
# आपके लिए उपाय => निवेश में रिस्क न लें। हनुमान जी के दर्शन करें।
वृषभ ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
किसी अचल सम्पत्ति की लेने की योजना बन सकती है. कार्य क्षेत्र के किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. मन नए धनागम के युक्तियों पर केन्द्रित होगा. जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1
# आपके लिए उपाय => नमक से दांत साफ करें।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्न तीव्र होगा. नियोजित परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाहनादि के प्रयोग में सावधानी बरतें. अविवाहितों के विवाह तय होने की संभावना है. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => इलाइची वाला दूध पीएं।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नाजुक संबंधों मे भावनात्मक ताल-मेल बैठाने का प्रयत्न करें. नये कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => दूध पानी पिएं।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर उत्साहित दिखेंगे. मजबूत मनोबल के साथ कुछ साहसी कार्यों में हाथ डालेंगे. रोजगार में नए लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. तरक्की के अवसर मिलेंगे. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => अंजीर खाएं या पिता समान बड़े व्यक्ति को खिलाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
निराशावादी विचारों का त्याग करें. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे. मूल्यवान समय को व्यर्थ में जाया न करें. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => पूर्व या उत्तर दिशा की ओर पैर कर के न बैठें न सोएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. आर्थिक प्रगति हेतु मन में नई-नई युक्तियां उत्पन्न होंगी. नई सफलताएं सुखों का आगाज करेंगी. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => नारियल पानी पीएं।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
पुरानी घटनाओं से मन ओत-प्रोत होगा. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => हलवा खाएं।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
असंयमित शब्दों का प्रयोग संबंधों में कटुता ला सकता है. महत्वपूर्ण कार्य में धनाभाव अवरोधक होगा लेकिन प्रियजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. अच्छी आशाएं से क्रियाशीलता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => रोटी पर हल्दी और घी लगाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मन पर प्रभावी होंगी. घरेलू कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. परिजनों के भावनात्मक सहयोग से मन उत्साहित होगा. हंसमुख व मजाकिया स्वभाव से आसपास के वातावरण में प्रसन्नता बिखेरेंगे. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => किसी गरीब को अन्न दान करें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
भविष्य के प्रति मन में चिन्ताएं उत्पन्न होंगी. किसी कार्य को छोटा-बड़ा समझने के बजाए अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वह्न करें. वर्तमान कार्य से मन में असन्तुष्टी उत्पन्न होगी. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => किसी गरीब को अपने चप्पल या जूते दान करें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
अपने भविष्य को सुनियोजित करें. भविष्य सम्बन्धी चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. परिजनों के सुख-दुख से प्रभावित मन परिवार को संजोने मे केन्द्रित होगा. महत्वपूर्ण दायित्वें मन पर दबाव बनाएंगी. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => चंदन का डियो या परफ्यूम यूज करें।ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org
प्रयासरत क्षेत्रों में कुछ नयी उमंग की अनुभूति करेंगे. नई-नई सफलतायें आपको अपनी ओर आकषिर्त करेंगी. परिश्रम से न डरें. रचनात्मक अथवा कलात्मक क्षेत्रों में रूचि बढ़ेगी. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
# आपके लिए उपाय => निवेश में रिस्क न लें। हनुमान जी के दर्शन करें।
वृषभ ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
किसी अचल सम्पत्ति की लेने की योजना बन सकती है. कार्य क्षेत्र के किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. मन नए धनागम के युक्तियों पर केन्द्रित होगा. जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1
# आपके लिए उपाय => नमक से दांत साफ करें।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्न तीव्र होगा. नियोजित परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वाहनादि के प्रयोग में सावधानी बरतें. अविवाहितों के विवाह तय होने की संभावना है. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => इलाइची वाला दूध पीएं।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नाजुक संबंधों मे भावनात्मक ताल-मेल बैठाने का प्रयत्न करें. नये कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => दूध पानी पिएं।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर उत्साहित दिखेंगे. मजबूत मनोबल के साथ कुछ साहसी कार्यों में हाथ डालेंगे. रोजगार में नए लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. तरक्की के अवसर मिलेंगे. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => अंजीर खाएं या पिता समान बड़े व्यक्ति को खिलाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
निराशावादी विचारों का त्याग करें. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे. मूल्यवान समय को व्यर्थ में जाया न करें. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => पूर्व या उत्तर दिशा की ओर पैर कर के न बैठें न सोएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. आर्थिक प्रगति हेतु मन में नई-नई युक्तियां उत्पन्न होंगी. नई सफलताएं सुखों का आगाज करेंगी. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => नारियल पानी पीएं।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
पुरानी घटनाओं से मन ओत-प्रोत होगा. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => हलवा खाएं।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
असंयमित शब्दों का प्रयोग संबंधों में कटुता ला सकता है. महत्वपूर्ण कार्य में धनाभाव अवरोधक होगा लेकिन प्रियजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. अच्छी आशाएं से क्रियाशीलता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => रोटी पर हल्दी और घी लगाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मन पर प्रभावी होंगी. घरेलू कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. परिजनों के भावनात्मक सहयोग से मन उत्साहित होगा. हंसमुख व मजाकिया स्वभाव से आसपास के वातावरण में प्रसन्नता बिखेरेंगे. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => किसी गरीब को अन्न दान करें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
भविष्य के प्रति मन में चिन्ताएं उत्पन्न होंगी. किसी कार्य को छोटा-बड़ा समझने के बजाए अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वह्न करें. वर्तमान कार्य से मन में असन्तुष्टी उत्पन्न होगी. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => किसी गरीब को अपने चप्पल या जूते दान करें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
अपने भविष्य को सुनियोजित करें. भविष्य सम्बन्धी चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. परिजनों के सुख-दुख से प्रभावित मन परिवार को संजोने मे केन्द्रित होगा. महत्वपूर्ण दायित्वें मन पर दबाव बनाएंगी. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => चंदन का डियो या परफ्यूम यूज करें।ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org