जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री जी से किस उपाय से होगा आपका भाग्योदय ओर कोनसा अंक ओर रंग रहेगा आपके लिए लाभदायक..
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
मन पर नियंत्रण कर कर्तव्यों के निर्वहन में केन्द्रित हो. स्थिति व समय के साथ समझौतावादी बने. विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी. अस्वस्थता से मन परेशान होगा. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6
# आपके लिए उपाय => हनुमान जी के दर्शन करें।
वृषभ ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने की चेष्टा करें. कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु उद्वेलित करेंगी. निर्थक दूसरों की पीठ पीछे आलोचना न करें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 3
# आपके लिए उपाय => किसी भी फ्रूट जूस में नमक मिलाकर पीएं।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
पुरानी घटनाओं से मन ओत-प्रोत होगा. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4
#आपके लिए उपाय => गोशाला के लिए दान दें। गाय को प्रणाम करें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
किसी महत्वपूर्ण कार्य वश घर से दूर रहना अरुचिकर लगेगा. आपका मिलनसारिता के कारण सम्बन्धों का विस्तार होगा. कमजोर मनोबल के कारण लक्ष्य के प्रति दृढ़ता का अभाव रहेगा. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => काजु खाएं।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
परिवार में कोई सुखद स्थिति मन को प्रसन्न रखेगी. कार्यक्षेत्र में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा. ग्रहों की अनुकूलता से कोई अवरोधित कार्य हल होने के आसार हैं. जरूरी कार्य में आलस्य का त्याग करें. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => सूर्यास्त के समय कुछ न खाएं-पिएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
किसी नई दिशा में पूंजी निवेश का विचार बनेगा. कुछ पारंपरिक दायित्वों की पूर्ति हेतु मन केंद्रित होगा. ईश्वरीय सत्ता पर निर्भर मन सुख की अनुभूति करेगा. आकस्मिक यात्राएं लाभकारी हो सकती हैं. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय => धनिया और हरी सब्जी खाएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. निकटस्थ सम्बन्धों में मधुर संवाद से अपनी छवि को सुन्दर बनायें. सन्तत्ति एवं सन्तानोत्पत्ति के लिए प्रयास सार्थक होंगे. प्रणय संबंध मधुर होंगे. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसनीय होंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नये कार्यों से लाभ प्राप्त होने के आसार हैं. उत्साह में वृद्धि होगी. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => ध्रूमपान ना करें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
पूर्वाग्रहवश मन में सगे-संबंधियों के प्रति नकारात्मकता न पालें. आवेश में लिये गये निर्णय से हानि संभव. कोई नई योजना उत्साहित करेगी. भौतिक जगत की चकाचौंध से प्रभावित होंगे. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => माता जी के मंदिर में पीली सरसों चढ़ाएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
नये उत्साह की अनुभूति करेंगे. आर्थिक प्रगति के लिए मन में नई-नई युक्तियाँ उत्पन्न होंगी. किसी विपरीत लिंगी सम्बन्ध में आकषर्ण बढ़ेगा. ग्रहों की अनुकूलता प्रगति के अच्छे अवसर प्रदान करेगी. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => बादाम का तेल को पैर के पंजो पर लगायें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
किसी के बीच जरूरत से ज्यादा न बोलें. परिजनों से कुछ मुद्दों पर मन दुखित होगा. रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों को खुशी भरी खबर मिल सकती है. जीवन साथी से मधुरता कायम रखें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => बालों में थोड़ा सा काजल लगा लें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
किसी विकट समस्या के विकल्प ढूंढ़ने में मन व्याकुल होगा. चिन्ताएं तो बहुत है पर धैर्य व हिम्मत से ही इन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. परिवार में अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साह बढ़ेगा. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री एवम उनके साथी वेदाचार्यों द्वारा पाठकों/दर्शकों हेतु शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित 5 मुखी रूद्राक्ष का (111 का-संख्या) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इन्हें निःशुल्क प्राप्त करने हेतु पंडित दयानन्द शास्त्री के निम्न पते पर पर्याप्त डाक टिकट लगा और स्वयं का पता लिखा लिफाफा भिजवाने की व्यवस्था करें। जो लोग कोरियर या स्पीड पोस्ट से मंगवाना चाहते वे पेकिंग चार्ज एवम कोरियर/स्पीड पोस्ट से इन शुद्ध, सिद्ध एवम संस्कारित रुद्राक्ष प्राप्ति हेतु 150/-Paytm (नम्बर 9039390067 – वाट्सएप पर) करके सूचित करें। - vastushastri08@gmail.com, FOR ASTROLOGY www.expertpanditji.com , FOR JOB www.uniqueinstitutes.org