वर्ष 2019 में शादी-ब्याह के ढेरों शुभ मुहूर्त,

नववर्ष 2019 के आगमन के साथ मांगलिक कार्यों की बेला भी शुुरू होने वाली है। मंकर संक्रांति पर्व के बाद इस वर्ष प्रत्येक माह शादी-ब्याह के ढेरों शुभ मुहुर्त बन रहे हैं। खरमास खत्म हो रहा है और अब मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे।

शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य--
ज्योतिषशाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जब सूर्य धनु या मीन राशि में रहता है, तो खर मास (मल मास) कहलाता है। खर मास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शुक्र या गुरू के अस्त होने पर भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

14 जनवरी 2019 को सूर्य सायं 7.53 बजे पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य का राशि परिवर्तन संक्रांति कहलाती है। उसी दिन सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करता है। जहां अगले छह महीने रहता है। अब खरमास (मलमास) समाप्त हो रहा है इसलिए शुभ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। इस वर्ष विवाह के ढेरों मुहूर्त हैं।

इस वर्ष 2019 में शुभ विवाह मुहूर्त की तारीखें इस तरह हें--

जनवरी : 15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 तारीख को शुद्ध विवाह के मुहूर्त हैं।
फरवरी : 5, 6, 8, 9, 10, 14, 19, 20, 21 व 22 को शुद्ध मुहूर्त है।
मार्च : 3, 7, 8, 9, 10 व 12 शुद्ध मुहूर्त है।
अप्रैल : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 27, 28 शुभ मुहूर्त है।
मई : 6, 7, 12, 13, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 उत्तम मुहूर्त है।
जून : 8, 9, 10, 11, 12, 15, 16, 25, 27, 28 शुभ मुहूर्त है।
जुलाई : 6, 7, 8, 9, 10, 11 श्रेष्ठ मुहूर्त है।
नवंबर : 9, 10, 11, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30
दिसंबर : 1, 2, 3, 7, 8, 10, 11, 12 श्रेष्ठतम मुहूर्त है।

FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post