कई बार कूण्डली से ये समझना कठिन होता है कि जातक विवाहित है या अविवाहित।
मैं इस विषय पर कुछ दिनों से काम कर रहा था।
तब मुझे कुछ विशेष पॉइंट मिलें।
जो मैं आपके सामने रखता हूं।
सूर्य शनि चन्द्र प्लूटो के मध्य लग्न में डिग्री,युति,दृष्टि, सम्बन्ध बन रहा है और यही इश्थिति नवांश में भी है तो जातक अविवाहित होगा।
लेकिन ये बात मैंने 24 कूण्डली में 21 पर पाई।
अब एक सबसे बड़ी वजह सो पूरी 24 कुंडलियों पर काम कर रही थी वो ये है कि यदि 25 से 50 की आयु के मध्य की मुखःय दशाय का स्वामी का सम्बन्ध 4 6 10 भाव से था।
जो अविवाहित होने की पुस्टि कर रहा है या करता है।
विशेषाधिकार निशांत ताम्रकार
त्रिपर सुंदरी ज्योतिष केंद्र
पनागर
जबलपुर
मध्यप्रदेश
9165625967 (वाट्सअप या फोन )
धन्यवाद
FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org