राशि या लग्न अनुसार उनके फल/प्रभाव/परिणाम

जानिए सभी 12 राशि या लग्न अनुसार उनके फल/प्रभाव/परिणाम को
🌺🌺👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹
प्रिय मित्रों/पाठकों, किसी भी जातक की जन्म कुण्डली में निम्नानुसार भाव मे राशि या लग्न होने पर उसका फल/विचार किया जाता है--

 १. तनु   २. धन   ३. सहज    ४. सुख   ५. पुत्र   ६. शत्रु   ७. स्त्री   ८. मृत्यु   ९. धर्म  १० . कर्म  ११. लाभ   १२. व्यय  |

मेष ----- मेष लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति क्रोधी , स्वाभिमानी , धनवान , सही आचरण करने वाले होते है | उनकी अपने लोगो से विसंगति बनी रहती है | मगर वैभव शाली , पराक्रमी होते है | उन्हें जमीन के कार्यों में लाभ होता है | वे विदेशी भ्रमण करने वाले होते है |
उन्हें व्यापार   में खनिज , गैस , जमीन के कार्यों में तथा निर्माण में भवन , रोड , आकाश से सम्बंधित कार्यों में लाभ होता है |

वृषभ -- वृष लग्न वाले लोग बुद्धिमान प्रिय बोलने वाले शांत प्रकृति के , सभी के कार्यो को एक भाव में लेने वाले , संगीत प्रेमी मगर स्वाभिमानी तथा ज्यादा गंभीरता रखने वाले और लोगो को प्रभावित करने वाले तथा भोग की वस्तुओ पर कम ध्यान देने वाले होते है |

व्यापार  में भोग विलासिता की वस्तुओ , खाद्यान्न और सफ़ेद वस्तुओ के व्यापार  में (जैसे  दूध , दही , शक्कर , चावल )लाभ होता है | पानी के व्यापार  में भी लाभ होता है |काली वस्तुओ का लाभ होता है |

मिथुन -- मिथुन लग्न वाले कूटनीति का भरपूर लाभ लेने वाले , चतुर , होशियार , राजपक्ष से कार्यों में लाभ पाने वाले , विवादों से ज्यादा उलझने वाले , सभी को अच्छा मानने वाले ,सेना का गठन करने वाले , लोगो का आदर करने वाले रहते है |

व्यापार  में लोहे व् खनिज के व्यापार  में तथा राजनीती में कुशल , सुन्दरता में और भोग के कार्यों में ज्यादा लिप्त होते है | पैसो को इकठ्ठा करने वाले होते है | झूठ का ज्यादा सहारा लेने वाले तथा मौके का लाभ पाने वाले रहते है |

कर्क लग्न -- कर्क लग्न वाले मन में ज्यादा विचार करने वाले , क्षणिक विचार देने  वाले , क्रोधित , अस्थिर , दूसरों का हित करने वाले , चंचल , बुद्धिमान , संपत्ति को पाने वाले , सुख का भोग नहीं करने वाले चिंता युक्त होते है |

व्यापार  -- लोहे का व्यापार करने वाले , दूध , दही , शक्कर , सफ़ेद वस्त्र का व्यापार करने वाले , शिक्षा में उन्नति करने वाले  होते है | विदेश की यात्रा से लाभ उठाने वाले होते है | उन्हें पानी के पास निवास करने से ज्यादा लाभ होता है |

सिंह लग्न -- सिंह लग्न वाले व्यक्तियों को एक सूत्र में बांधने  वाले , अच्छे विचार वाले , अच्छी शिक्षा देने वाले , प्रतापी , स्वाभिमानी , नेतृत्व करने वाले , प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण दक्षता का लाभ पाने वाले और परिवार में सभी का ध्यान रखने वाले , अपने अनुसार कार्यों को करने वाले रहते है |

व्यापार में लाभ --राजनीती में काफी लाभ लेने वाले जमीन के कार्यों में , खनिज , रेट गिट्टी , स्टेशनरी , बिजली , लोहे के उत्पादन , कम्पूटर में अग्रणी , सम्पूर्ण जीवन में सुखी रहते है | पैसो की ज्यादा चाह होने से परिश्रम २४ घंटे करते है |
कन्या लग्न --कन्या लग्न में जन्म लेने  मेल शास्त्रों में कुशल भोग विलासिता में हमेशा लिप्त रहने वाले , स्त्रियों से ज्यादा सम्बन्ध रखने वाले , भाग्यशाली  सभी गुणों से ओतप्रोत रहते है | सुन्दर , प्रिय बोलने वाले , कुशल , राजनितिज्ञ , झूठ बोलने में माहिर , चतुर होशियार होते है |
व्यापार -- मेडिकल से सम्बंधित व्यापार में सफल , विदेश का पैसा लेने में कुशल , सौन्दर्य से ज्यादा पैसा कमाने वाले , लोहे से विशेष लाभ पाने वाले , टेक्नीकल शिक्षा से भी व्यापार में लाभ लेने में सक्षम होते है | पत्रकारिता के क्षेत्र में सफलता पाने वाले रहते है |

तुला लग्न -- इस में उत्पन्न व्यक्ति बुद्धिमान , अच्छे कार्यों से जीवन को सक्षम रखते हुए योग्यता में पूर्ण सभी कलाओं में कुशल होते  है | बिजली और लोहे के कार्यों में काफी तरक्की पाने वाले जिस क्षेत्र में रहते  है अपनी अलग पहचान बनाते रहते है | ये पानी के  पास से ज्यादा तरक्की पाते है | टेक्नीकल शिक्षा में पूर्ण लाभ पाते है | राजनीती में पूर्ण पद को पाने वाले रहते है |

व्यापार -- लोहा ,खनिज, बिजली , जमीन में विशेष लाभ पाते है | आकर्षित करके कार्यों को निकालने में  सक्षम होते है | विदेश में ज्यादा व्यापार करते है |
वृश्चिक लग्न -- इस लग्न में जन्म लेने वाले पराक्रमी , शत्रुओं से विजय पाने वाले , सदैव आगे रहने वाले , चाहे जो क्षेत्र हो अपने परिवार में नाम कमाने वाले , चतुर , चाणक्य , राजनीती , शिक्षा , प्रशासन में प्रभाव रखने वाले , पति पत्नी का सुख पाने वाले रहते है |

व्यापार -- इन्हें शिक्षा में , लोहे के कार्यों में , पानी का व्यापार करने वाले, भवन का निर्माण , भोग के कार्यों में लाभ होता है |वे  राजनीती में लाभ पाने वाले , चाणक्य जैसी कूटनीति का हमेशा लाभ पाने वाले , कागज से पूर्ण लाभ पाने वाले रहते है |
धनु लग्न --इस में जन्म लेने वाले व्यक्ति महान , बुद्धिमान , निति और सलाह कार लोगो को विशेष लाभ देने वाले , संसार में पूज्य और सम्मान पाने वाले , अपने परिवार में श्रेष्ठ , कोमल वाणी , परिवार का पालन करने वाले , राजनितिज्ञ ज्यादा होते हुए भी विद्वान् , सभी प्रकार की जानकारी रखने वाले , स्वयं पर विश्वास करने वाले रहते है |
व्यापार -- शिक्षा , लोहा , सलाहकार  में लाभ पाने वाले , धार्मिक कार्यों से लाभ पाने वाले , खनिज उत्पादन करने वाले , विदेश से पैसा कमाने वाले होते है |

मकर लग्न --इसमें जन्म लेने वाले सुख से दूर रहते है , मन में ज्यादा क्रोध बना रहता है | स्वाभिमान के कारण वैवाहिक सुख नहीं मिलता है | अपने अनुसार कार्यों को करते है | संतान से सुख नहीं मिलता है | आलसी होते है , दूसरो का अच्छा नहीं सोचते है , खर्च ज्यादा करते है , दिखावा ज्यादा करते है , मगर स्वयं के कार्य में पूर्ण दक्ष होते है |
व्यापार -- लोहे में उत्पादन , घर का सुख मिलता है | खनिज से लाभ होता है |राजनीती में लाभ नहीं मिलता है |आकाश से सम्बंधित कार्यो में लाभ होता है | उसमे सक्षम भी होते है | बिजली के व्यापार में लाभ हमेशा मिलता है |

कुम्भ --इस लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के दूसरी स्त्रियों से सम्बन्ध रहते है | बुद्धिमान साहसी , ज्ञानी , दयालु होते है | प्रसन्न रहते है इसलिए हमेशा सुखी रहते है | भोग विलासिता में ज्यादा ध्यान रहता है | जो चाहे वैसा कार्य कर सकते है इतना पावर रहता है |

व्यापार में लाभ -- लोहा , पानी , खाद्यान्न , होटल के व्यापार से काफी लाभ , शिक्षा में टेक्नीकल से लाभ , सौन्दर्य से भी लाभ होता है |

मीन-- मीन लग्न में जन्म लेने वाले सुवर्ण के शौक़ीन होते है | परिवार का सहयोग हमेशा  करने वाले होते है | ज्यादा सोचने वाले व् चिंता करने वाले होते है इसलिए देरी भी हो जाती है | पति पत्नी का पूर्ण सुख लेने वाले भी होते है | संतानों का सुख हमेशा  रहता है | दानी होते है | परोपकार में ज्यादा विश्वास करने वाले होते है | कम आयु होती है |

व्यापार में लाभ -- शिक्षा में ज्यादा लाभ होता है | लोहे के कार्यों में भी लाभ होता है | खनिज , उर्जा , बिजली , कोयले से भी पूर्ण लाभ होता है | कोई भी कार्य में पूर्ण दक्ष होते है |


FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post