सूर्य का मकर राशि से कुंभ में गोचर- 13 फरवरी 2019 से--


ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का केन्द्र माना गया है। ज्योतिषशाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार जन्म कुंडली में सूर्य अच्छा होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। सूर्य राशि चक्र की एक राशि में लगभग एक महीने तक रहते हैं।
 इस वर्ष सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि, 13 फरवरी को कुम्भ राशि, 14 मार्च को मीन राशि, 14 अप्रैल को मेष राशि, 15 मई वृष, 15 जून को मिथुन राशि, 16 जुलाई को कर्क राशि में, 17 अगस्त को सिंह राशि, 17 सितम्बर को कन्या राशि, 17 अक्टूबर को तुला राशि, 16 नवम्बर को वृश्चिक राशि, 16 दिसम्बर को धनु राशि में संचरण करेगा। सूर्य 13 फरवरी 2019 को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

👉🏻👉🏻 चंद्र की गोचरीय तीव्रता होने के कारण सवा दो नक्षत्रों अर्थात् एक राशि का गोचरीय क्रम लगभग ढ़ाई दिनों में पूर्ण हो जाता है। अतएव चंद्रमा इसी तीव्रता क्रम से राशि चक्र में वर्ष पर्यन्त मेष से मीन पर्यन्त गोचर करेगा।
FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post