इतिहास HISTORY COMPETITIVE QUESTION

1. अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किसके द्वारा शुरू किया गया ?
►-संन्यासियों द्वारा
2. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में मिलता है ?
►-आनंदमठ
3. आनंदमठ की रचना किसने की ?
►-बंकिमचंद्र चटर्जी
4. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
►-दादा भाई नौरोजी
5. भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1887 ई. में इंगलैंड में
6. ब्रिटिश सरकार का रुख किस वर्ष से कांग्रेस के प्रति कठोर होता चला गया ?
►-1887 ई.
7. किसने कहा था कि ‘कांग्रेस केवल सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है’ ।
►-डफरिन
8. ‘कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती हुई जा रही है’ ये कथन किसका है ?
►-कर्जन
9. ‘कांग्रेस क्षयरोग से मरने वाली है’ ये किसका मानना रहा ?
►-अरविंद घोष
10. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया ?
►-बंकिमचंद्र चटर्जी
11. 'घन विकास के सिद्धांत' का प्रतिपादन किसने किया ?
►-नौरोजी, दत्त एवं वाचा
12. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
►-दादाभाई नौरोजी
13. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब और किसने की ?
►-20 जुलाई 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन ने ।
14. बंगाल-विभाजन के विरोध में किस आंदोलन की घोषणा की गई ?
►-स्वदेशी आंदोलन
15. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब और कहां हुई ?
►-7 अगस्त 1905 ई. को कलकत्ता के टाऊन हॉल में ।
16. कांग्रस के किस अधिवेशन में पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की गई
►-सन् 1906 ई. में कलकत्ता में हुए अधिवेशन में ।
17. किसने पहली बार कांग्रेस के अधिवेशन में स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की ?
►-दादाभाई नौरोजी
18. किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस दो दलों में विभाजित हो गई ?
►-सूरत अधिवेशन (1907 ई.)
19. कांग्रेस जिन दो दलों में विभाजित हुई उसका नाम क्या था ?
►-गरम दल और नरम दल
20. आखिर कांग्रेस में विभाजन की नौबत क्यों आई ?
►-स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीके को लेकर ।
21.सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
►-रास बिहारी बोस
22. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत किसने लिखी है ?
►-रवींद्रनाथ टैगोर
23. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत को रवींद्रनाथ टैगोर ने कब लिखी थी ?
►-स्वदेशी आंदोलन के अवसर पर
24. आगे चलकर ‘आमर सोनार’ बंगला किस देश का राष्ट्रीय गीत बना ?
►-बंग्लादेश
25. पहले कांग्रेसी कौन थे जिन्होंने देश के लिए कई बार जेल यात्रा की ?
►-बाल गंगाधर तिलक
26. प्लेग के समय की ज्यादतियों से प्रभावित होकर किसने प्लेग अधिकारी रैंड और एयर्स्ट की हत्या कर दी ?
►-पूना के चापेकर बंधुओं (दामोदर और बालकृष्ण) ने ।
27. बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा को किसने फैलाया ?
►-बरिंद्र कुमार घोष तथा भूपेंद्रनाथ दत्त
28. किस समाचार पत्र का प्रकाशन बरिंद्र कुमार घोष तथा भूपेंद्रनाथ दत्त ने किया ?
►-युंगातर (1905 ई. में)
29. किसने अनुशीलन समिति का गठन किया ?
►-पी. मित्रा
30. अनुशीलन समिति का उद्देश्य क्या था ?
►-खून का बदला खून
31. अनुशीलन समिति की कितनी शाखाएं खोली गईं ?
►-500
32. अनुशीलन समिति ने किसे रूसी क्रांतिकारियों से बम बनाने की कला सीखने के लिए रूस भेजा ?
►-हेमचंद्र
33. ‘अभिनव भारत’ नामक संस्था की स्थापना किसने की ?
►-1904 ई. में विनायक दामोदर सावरकर ने ।
34. बम बनाने की कला सीखने के लिए कौन पेरिस गया ?
►-अभिनव भारत संगठन के सदस्य पी.एन. वापट
35. महाराष्ट्र में क्रांतिकारी आंदोलन उभारने का श्रेय किस पत्र को जाता है ?
►-केसरी’( बाल गंगाधर तिलका का पत्र)
36. बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसने कहा था ?
►-वेलेंटाइन शिरॉले
37. महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण क्रांतिकारी पत्र ’काल’ का संपादन किसने किया ?
►-परांजप
38. 30 अप्रैल 1908 को मुजफ्फरपुर के जज किंग्जफोर्ड की हत्या की कोशिश किसने की ?
►-प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस
39. खुदीराम बोस को कितने वर्ष की आयु में फांसी दी गई थी ?
►-18 वर्ष 7 माह 11 दिन
40. इंडियन होमरूल लीग की स्थापना कब और किसने की ?
►-1905 ई. में लंदन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने ।
📚Ravi क्लासेज,बाड़मेर🔊9460003306🔴
41. मुस्लिम लीग का उदय किस सम्मेलन में हुआ ?
►-30 दिसंबर 1906 को ढाका के नवाब सलीम उल्ला खां के निमंत्रण पर हुए सम्मेलने में
42. जिस सम्मेलन में मस्लिम लीग का उदय हुआ उसके अध्यक्ष कौन थे ?
►-नवाब वकारुल मुल्क
43. मुस्लिम लीग का संविधान कब और कहां बना ?
►-1907 ई. में करांची में ।
44. मुस्लिम लीग के संविधान के अनुसार पहाल अधिवेशन कब और कहां हुआ
►-1908 ई. में अमृतसर में ।
45.अमृतसर अधिवेशन में मुस्लिम लीग का पहला अध्यक्ष कौन बना ?
►-आगा खां
46. विलियम कर्जन वाइली की गोली मार कर हत्या किसने की ?
►-मदन लाल ढींगरा


FOR ASTROLOGY www.hellopanditji.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post