बुखार में लाभकारी
दस मुनक्का एक अंजीर के साथ सुबह पानी में भिगोकर रख दें।रात में सोने से
पहले मुनक्का और अंजीर को दूध के साथ उबालकर इसका सेवन करें। ऐसा तीन दिन
करें। कितना भी पुराना बुखार हो, ठीक हो जाएगा। रात में लगभग 10 या 12
मुनक्का को धोकर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह उठकर मुनक्का के बीजों
को निकालकर इन मुनक्का को अच्छी तरह से चबाकर खाने से शरीर में खून बढ़ता
है। कब्ज की समस्या में फायदा प्रतिदिन सोने से एक घंटा
पहले दूध में उबाली गई 11 मुनक्का खूब चबा-चबाकर खाएं और दूध को भी पी
लें। इस प्रयोग से कब्ज की समस्या में तत्काल फायदा होता है।
Tags:
health