भारतीय समाज में बहुत पुरानी परंपरा है अपने से बड़ों का अभिवादन करने के लिए चरण छूने की. भारतीय लोगो में उर्म में अपने से बड़े के चरण स्पर्श करना अच्छा और शुभ समझते हे. तो चलिए जानते हे चरण स्पर्श के क्या क्या फायदे हैं
1. चरण छूने का मतलब है पूरी श्रद्धा के साथ किसी के आगे नतमस्तक होना.
2. जब हम किसी आदरणीय व्यक्ति से अभिवादन होते हैं, तो आशीर्वाद के मन से उनका हाथ हमारे सिर के उपरी भाग को और हमारा हाथ उनके चरण को स्पर्श करता है.
3. शास्त्रों में कहा गया है कि हर रोज बड़ों के आशीर्वाद मिलने पर उम्र, ज्ञान, और शरीर की ताकत में वृद्धि होती है.
4. इसका वैज्ञानिक पक्ष इस तरह है: न्यूटन के लिखी किताबो के मुताबिक, दुनिया में सभी चीजें गुरुत्वाकर्षण के नियम से बंधी हैं.
5. चरण स्पर्श और चरण वंदना भारतीय संस्कृति में सभ्यता और सदाचार का प्रतीक है.
6. माना जाता है कि पैर के अंगूठे से भी शक्ति का प्रदान होना होता है. इंसान के पैर के अंगूठे में भी ऊर्जा उतपन होने लगती है.
7. मान्यता है कि बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श नियमित तौर पर करने से कई प्रतिकूल ग्रह भी अनुकूल हो जाते हैं.
8. इसका मनोवैज्ञानिक पक्ष यह है कि जिन लक्ष्यों की प्राप्ति को मन में रखकर बड़ों से आशीर्वाद लिया जाता, उस लक्ष्य को हांसिल करने में ताकत मिलती है.
FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org