मधुवन में सारे जानवर खुशी खुशी रहते थे|
.
उस जंगल में एक हथिनी और एक बिल्ली रहती थी| दोनों एक दूसरे की घनिष्ट सहेली थीं|
.
सयोंग की बात थी कि हथिनी और बिल्ली दोनों आजकल गर्भावस्था में (Pregnant) थीं|
.
ठीक 3 महीने बाद बिल्ली ने 6 बच्चों को जन्म दिया| हथिनी अभी भी गर्भावस्था में ही थी|
.
करीब 6 महीने बाद बिल्ली ने फिर से गर्भ धारण किया और इस बार 3 बच्चों को जन्म दिया| हथिनी अभी भी गर्भावस्था में ही थी|
.
ऐसे ही दिन बीतते गए, करीब 9 महीने बाद बिल्ली ने फिर से गर्भ धारण किया और इस बार 4 बच्चों को जन्म दिया| हथिनी अभी भी गर्भावस्था में ही थी|
.
एक दिन ऐसे ही दोनों सहेलियां तालाब के किनारे घूम रहीं थीं| तभी बिल्ली ने हथिनी का मजाक उड़ाते हुए कहा –
.
हम दोनों ने साथ साथ ही गर्भ धारण किया था लेकिन देखो मैं अब तक कितने सारे बच्चों को जीवन दे चुकी हूँ|
.
एक तुम हो महीनों बाद भी वैसी की वैसी , तुम वास्तव में गर्भावस्था में भी हो या नहीं| बिल्ली ने मजाक उड़ाते हुए कहा|
.
हथिनी ने बिल्ली की बात को गंभीरता से लिया और बोली– बहन मेरे पेट में कोई बिल्ली जैसे छोटे बच्चे नहीं हैं| इसमें एक हाथी है, मैं 2 साल में एक बच्चे को जन्म देती हूँ|
.
लेकिन जब मेरा बच्चा जमीन पर कदम रखता है तो जमीन हिल उठती है| जब मेरा बच्चा सड़क पार करता है लोग पीछे हट जाते हैं और उसकी विशालता को आश्चर्य से देखते हैं| मेरा एक पुत्र ही महाबलशाली होता है|
.
बिल्ली अपना सा मुँह लेकर आगे चली गई|इसलिए इंतज़ार कीजिये कभी कभी सफलता में देरी हो सकती है लेकिन आप दूसरे की सफलता देख कर दूसरे से बड़ी हो सकती है ,अहंकार की कोई सीमा नहीं होती है
FOR ASTROLOGY www.shubhkundli.com, FOR JOB www.uniqueinstitutes.org